बीकानेर गणगौर महोत्सव की धूम चल रही है लोग अपने अपने घरो में गणगौर पूजन कर रहे है इसी क्रम में आज जस्सूसर गेट के बाहर श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में विशाल गणगौर महोत्सव का आयोजन 11 बजे से 1 बजे तक हुआ महोत्सव में 125 गवर माता का पूजन और प्रसाद चढ़ाया गया और कुंवारी कन्याओँ ने अपने मन आस पूरी करने हेतु गवर माता से प्रार्थना क़ी ! इसी क्रम में बीकानेर के प्रसिद्ध कोठरी परिवार के यहाँ भी गणगौर पूजन किया गया और प्रसाद का आयोजन किया गया वहीँ कुंवारी कन्याओ ने गणगौर के भजन गाये कार्यक्रम के दौरान श्रीमति सुषमा कोठारी एवं दाऊ कोठारी ने गणगौर का पूजन कर महाआरती की

गणगौर महोत्सव – टिकी दो भई टिकी दो
Releated Posts
विशाल गणगौर महोत्सव
विशाल गणगौर महोत्सव आज दिनांक 23 मार्च 2025 को जस्सूसर गेट के बाहर श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर…
Welcome Post
बीकानेर राजस्थान राज्य का एक महानगर है। यह शहर प्रस्तावित नए राज्य मरू प्रदेश की राजधानी के रूप…