विशाल गणगौर महोत्सव
आज दिनांक 23 मार्च 2025 को जस्सूसर गेट के बाहर श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में विशाल गणगौर महोत्सव का आयोजन 11 बजे से 1 बजे तक हुआ। महोत्सव में 125 गवर माता का पूजन और प्रसाद चढ़ाया गया और कुंवारी कन्याओँ ने अपने मन आस पूरी करने हेतु गवर माता से प्रार्थना क़ी